भाकियू ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन…

बदायूं । भारतीय किसान यूनियन चढूनी की मासिक पंचायत बिल्सी तहसील प्राँगण हुई 8 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
बिल्सी तहसील परिसर में हुई मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया । भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष जोएब अली ने आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही लापरवाही को प्रमुखता के साथ उठाया कहा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है। अम्बियापुर ब्लॉक अध्यक्ष अजीत माहेश्वरी ने चक मार्गों को अवैध कब्ज़े से मुक्त कराने की मांग रखी। बिल्सी नगर अध्यक्ष ज़फर अली व युवा नगर अध्यक्ष इस्तखार अहमद ने बिल्सी क्षेत्र में बहने वाली भैंसोर नदी से अतिक्रमण हटाने व नदी को पुनर्जीवित करने की मांग रखी। भाकियू ज़िला अध्यक्ष सतीश साहू ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा ज़िले में डग्गामार वाहनों पर पूर्णता रोक लगनी चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लूट खसूट हो रही है पात्रों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिलाधिकारी संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। पंचायत के बाद जिलाधिकारी को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। भाकियू चढूनी जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने कहा हमारे माँग पत्र पर यदि कार्यवाही नहीं हुई तो भाकियू चढूनी 11 नवम्बर को बदायूँ मालवीय आवास ग्रह पर होने वाली मासिक पंचायत में अनिश्चित कालीन धरने की रूपरेखा तैयार करेगी।


इस मौके पर भाकियू चढूनी के जिला कोषाध्यक्ष रहीस अहमद, बदायूँ नगर अध्यक्ष आरिफ़ रज़ा, हिमायत खां, नदीम शेख़, कल्लू, मोहम्मद इरफान, रिहाना, शांती, पूरन लाल, रमजानी, ताहिर अली, सुनील झा, जलालुद्दीन, बिल्सी तहसील अध्यक्ष नन्नू सैफी, शिव देवी, आदि किसान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button