मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी और हैदराबाद स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों तथा भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान जबलपुर संचालित होने वाले डिजाइन में यूजी कोर्स में वर्ष 2024 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। आइआइटी बॉम्बे द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2024 के लिए स्टूडेंट्स अब 6 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बता दें कि आइआइटी बॉम्बे ने यूसीईईडी 2024 और सीईईडी 2024 में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू की थी, जो कि मंगलवार, 31 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी। हालांकि, संस्थान ने आज यानी बुधवार, 1 नवंबर को अपडेट जारी करते हुए बिना विलंब शुल्क पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 नवंबर तक तथा विलंब शुल्क के साथ 13 नवंबर तक बढ़ाए जाने की घोषणा की।
इसी प्रकार, आइआइटी बॉम्बे ने दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जोधपुर, कानपुर तथा रूड़की स्थित आइआइटी के साथ-साथ आइआइआइटीडीएम जबलपुर और आइआइएससी बैंगलोर में संचालित होने वाले डिजाइन में पीजी कोर्स के अतिरिक्त कई आइआइटी व डिजाइन स्कूलों से डिजाइन में पीएचडी के लिए आयोजित किए जाने वाले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 6 नवंबर 2023 कर दी है।
कहां करें पंजीकरण?
ऐसे में जो उम्मीदवार यूसीईईडी 2024 और सीईईडी 2024 के लिए आवेदन नहीं कर सके थे, वे दोनों प्रवेश परीक्षाओं के लिए लॉन्च किए गए अलग-अलग पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। दोनों ही प्रवेश परीक्षाओं के लिए पंजीकरण शुल्क 3800 रुपये निर्धारित किया गया है।