उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा PET की परीक्षा आयोजित की गयी थी, जो यूपी के कई जिलों में 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराई जा रही थी. इन्ही के बीच सॉल्वर गैंग का नया तरीका देख पुलिस भी चकरा गई, कोई कान में ब्लूटूथ डालकर प्रश्नों के उत्तर सुन रहा है तो कोई दूसरे की जगह पैसे लेकर परीक्षा दे रहा है. लेकिन पुलिस ने इनके सिस्टम पर पानी फेर दिया. आज 29 अक्टूबर को बांदा में 4 मुन्ना भाइयों को हिरासत में ले लिया है, पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे गैंग का खुलासा करने के लिए जाल बिछाए हुए है.
दरअसल 28 और 29 अक्टूबर को दोनों पार्लियों में पेट की परीक्षा आयोजित की गयी थी, उसने बांदा में एक स्कूल से मुन्ना भाई जो सेना के जवान की जगह परीक्षा दे रहा था, जबकि सेना का जवान जम्मु कश्मीर में नौकरी कर रहा है, लेकिन उसकी जगह दिनेश कुमार जो प्रतापगढ़ का रहने वाला है परीक्षा दे रहा था. उसी क्रम में एक अन्य स्कूल में कुलदीप कुमार की जगह रमन यादव सुपौल बिहार का रहने वाला परीक्षा दे रहा था, रमन ने 15000 रुपये में परीक्षा पास कराने का ठेका ले रखा था. इन्ही का एक अन्य साथी जो डिवाइस का प्रयोग करने का ठेका लेता था उसको भी पुलिस ने पकड़ा है. वहीं 28 अक्टूबर को पुलिस ने ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कुल मिलाकर अब तक बांदा में 5 मुन्ना भाइयों को पुलिस ने पकड़ा है जिनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
SP अंकुर अग्रवाल ने को बताया कि कल और आज बांदा में PET की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमे हमने पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था पहले से की हुई थी, आज 4 लोगो को गिरफ्तार किया है जो दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे, वहीं कल एक युवक को जो डिवाइस के माध्यम से नकल कर रहा था उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सबके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.