ICC वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार छठी जीत दर्ज कर ली है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए 29वें वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल का अपना टिकट लगभग पक्का कर लिया. वहीं, लगातार चौथी हार के साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की 6 मैचों में ये 5वीं हार है. भारत की ओर से जडेजा ने 1, कुलदीप ने 2, बुमराह ने 3 और मोहम्मद शमी ने 4 विकेट अपने नाम किए. इस जीत के साथ ही भारत पाइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप पहुंच गया है. भारत के 6 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं.
भारत के 229 रनों का का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शमी (22 रन पर चार विकेट), बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. उनके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया.