बाराबंकी। शनिवार को दूसरी पारी संपन्न हुई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 में शहर के श्री साईं इंटर कॉलेज लाखपेड़ा बाग में एक साल्वर पकड़ा गया। जोकि फोटो बदलकर परीक्षा दे रहा था। पकड़े गए साल्वर के विरुद्ध परीक्षा केंद्र के प्रधानाध्यापक की तहरीर पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दे की जिले में पीईटी परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए है। जिनमें से एक परीक्षा केंद्र श्री साईं इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग है। जहां शाम की दूसरी पारी में परीक्षा 3 बजे शुरू हुई। जिसके बाद यहां परीक्षार्थियों के आंखों की आइरिस की जांच करने वाली टीम ने जांच पूरी कर डाटा मिलान किया।
जिसमें अनुक्रमांक 00718820 पर परीक्षार्थी शाविंद्र प्रजापति पुत्र सदा ब्रज प्रजापति निवासी भैसासुर कोतवाली अहिरौला जिला आजमगढ़ की आंख की आइरिश का डाटा मिलान नहीं हो पाया। जिससे परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर परीक्षा से जुड़े तमाम अधिकारी व पुलिस बल पहुंच गया। मामले की सघनता से जांच की गई तो आधार कार्ड के सत्यापन के मुताबिक परीक्षा दे रहे युवक की साल्वर होने की पुष्टि हो गई। यहां आरोपी प्रवेशपत्र पर फोटो बदलकर परीक्षा दे रहा था। जिसने अपना नाम धीरज कुमार पुत्र नंदन सिंह निवासी ग्राम चौरसी थाना कराई परसुराई जिला नालंदा बिहार बताया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।