गोरखपुर गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल का निधन हो गया है. बता दें शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे गोरखपुर के हरिओम नगर स्थित आवास पर ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल ने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार बनारस में गंगा तट पर किया जाएगा. ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के निधन की सूचना मिलते ही उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी.सीएम योगी आदित्नाथ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि विगत 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ का जीवन सामाजिक जागरूकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि बैजनाथ जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है.
बैद्यनाथ अग्रवाल समाजसेवी भी रहे हैं. गीता प्रेस के माध्यम से उनका धार्मिक एवं सामाजिक जुड़ाव भी रहा.बता दें कि हाल ही में गीता प्रेस ने अपना शताब्दी वर्ष मनाया था. भारत सरकार ने गीता प्रेस गोरखपुर का चयन साल 2021 के गांधी शांति पुरस्कार के लिए किया था. हालांकि, गीता प्रेस ट्रस्ट ने सम्मान तो स्वीकार कर लिया, लेकिन पुरस्कार के रूप में मिलने वाली एक करोड़ रुपये की राशि लेने से इनकार कर दिया था.