झांसी:- नवरात्र सहित अन्य पर्वों के दौरान डीजे संचालकों को तय मानक के अनुरूप डीजे बजाये जाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने बैठकों निर्देश जारी किए थे। इसके बाद भी दो दर्जन डीजे मानक विहीन बजाये जाने पर की गई वीडियो ग्राफी के बाद सीपरी बाजार थाना प्रभारी ने दो दर्जन डीजे को सीज करने की कार्यवाही की है। और उनको कब्जे में ले लिया है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में सभी डीजे संचालक को तय मानक के अनुरूप डीजे बजाने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन कुछ डीजे संचालकों द्वारा मानकों को दरकिनार करते हुए डीजे बजाया गया, जिसकी वीडियो ग्राफी करवाई गई थी। इसे लेकर आज सीपरी बाजार पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। साथ ही जुर्माने की भी कार्यवाही की जा रही है