लखनऊ विकास प्राधिकरण के बारादरी हाॅल में शनिवार को मण्डल स्तरीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब व उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण भवन के लाॅन में नव निर्मित चक्रासन योग मुद्रा का अनावरण भी किया।
उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मण्डलायुक्त, लखनऊ डाॅ0 रोशन जैकब के निर्देशों के क्रम में लखनऊ मण्डल के विभिन्न विद्यालयों में ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी, ड्रीम सिटी एवं स्मार्ट सिटी की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली व लखीमपुर खीरी जनपद के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों द्वारा बनायी गयी पेन्टिंग की प्राधिकरण के बारादरी हाॅल में प्रदर्शनी लगायी गयी। कार्यक्रम के दौरान मण्डलायुक्त ने बच्चों द्वारा बनायी खूबसूरत चित्रकारी को देखा और इनकी सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, उनके शिक्षकों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे में अलग हुनर होता है, हमें उस हुनर को पहचान कर उसे तराशना चाहिए। इससे बच्चे बड़े होकर प्रतिभाशाली बनेंगे और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकेंगे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार प्रो0 कृष्ण चन्द्र बाजपेयी द्वारा ‘योग युक्त-रोग मुक्त’ का नारा दिया गया। उन्होंने विभिन्न योग मुद्राओं के बारे में जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्द्धन किया। जिसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता के 58 विजेता प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप पेन्टिंग किट व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर मण्डलायुक्त महोदया द्वारा प्राधिकरण भवन के लाॅन में स्थापित की गयी चक्रासन योग मुद्रा का अनावरण किया गया। उपाध्यक्ष ने बताया कि यह चक्रासन योग मुद्रा अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार प्रो0 कृष्ण चन्द्र बाजपेयी द्वारा निर्मित की गयी है। कांस्य निर्मित इस मुद्रा का वजन लगभग 03 कुंतल है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिवेदी, यूको बैंक के उप महाप्रबंधक सौरभ सिंह, वरिष्ठ पत्रकार के0 विक्रम राव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।