नई दिल्ली। पिछले कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इसका असर कंपनी के एम-कैप पर पड़ा है। पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों के एम-कैप में 1.52 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट में सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ है।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 885.12 अंक या 1.33 फीसदी गिर गया।
किसे कितना फायदा और नुकसान हुआ
देश की टॉप-1 कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 34,876.78 करोड़ रुपये घटकर 15,55,531.53 करोड़ रुपये रह गया। इसके बाद टीसीएस का एम-कैप 27,827.08 करोड़ रुपये घटकर 12,78,564.03 करोड़ रुपये रह गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 18,103.6 करोड़ रुपये घटकर 5,86,223.02 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 17,171.75 करोड़ रुपये घटकर 4,70,574.90 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 13,518.4 करोड़ रुपये घटकर 6,53,120.67 करोड़ रुपये और आईटीसी का एमकैप 12,533.27 करोड़ रुपये घटकर 5,46,537.83 करोड़ रुपये रह गया।
भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 11,512.75 करोड़ रुपये घटकर 5,02,678.77 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 10,387.09 करोड़ रुपये घटकर 11,54,748.49 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का एमकैप 5,139.88 करोड़ रुपये घटकर 5,30,896.08 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एमकैप 1,909.18 करोड़ रुपये घटकर 5,92,342.82 करोड़ रुपये रह गया।
देश की टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग
देश की टॉप-10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे टॉप पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस रहे।