इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) की ओर से ऑफिसर स्केल- 1, 2, 3 के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की है वे अपना एडमिट कार्ड तुरंत ही आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इस पेज पर भी एडमिट कार्ड का लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके आप मांगी गयी डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS PO 2023: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के मुख्य बिंदु
आईबीपीएस पीओ ऑफिसर स्केल- I, II, III इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर इंटरव्यू कॉल लेटर फॉर RRBs (CRP RRBs XII) Officers Scale- I, II, III कॉल लेटर के लिंक पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर आपको जिस भी स्केल का कॉल लेटर डाउनलोड करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर एवं पासवर्ड/ डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉग इन करें।
अब आपका एडमिट कार्ड एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसमें साक्षात्कार से जुड़ी जानकारी जैसे- इंटरव्यू डेट, टाइम एवं जगह आदि प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी इसी के अनुसार अपने इंटरव्यू का प्लान बना सकते हैं। इंटरव्यू के समय उम्मीदवार कॉल लेटर के साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
IBPS RRB PO 2023: 11 नवंबर तक ही डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू प्रॉसेस के लिए क्वालीफाई किये हैं वे साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर 11 नवंबर 2023 तक ही डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद विंडो क्लोज कर दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से ऑफिसर स्केल- I, II, III के 8611 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।