नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षा 2023 में भाग लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। ऐसे अभ्यर्थी जो दिसंबर सेशन के एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर लें क्योंकि इग्नू की ओर से आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। 22 अक्टूबर के बाद अभ्यर्थी लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे।
कैसे करें आवेदन
इग्नू टीईई दिसंबर 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) दिसंबर आवेदन पत्र का लिंक एक्टिवेट होगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें और इसके बाद लॉग इन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अब निर्धारित किया गया गया शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
आवेदन शुल्क
इग्नू दिसंबर 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति कोर्स 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। देश से बाहर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1700 रुपये का भुगतान करना होगा।
लेट फीस के साथ इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई
अगर अभ्यर्थी आज इसमें शामिल होने के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे तो वे 23 से 28 अक्टूबर तक 500 रुपये लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी 1100 रुपये लेट फीस के साथ 5 नवंबर तक फॉर्म भर सकेंगे।
1 दिसंबर से शुरू हो सकती है परीक्षाएं
विश्वविद्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार इग्नू दिसंबर टीईई 2023 एग्जाम की शुरुआत 1 दिसंबर 2023 से हो सकती है। एग्जाम का आयोजन 6 जनवरी 2024 तक होने की संभावना है। इग्नू की और से ऑफिशियल डेट शीट जल्द ही जारी की जा सकती है। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल पर विजिट कर सकते हैं।