बुलंदशहर। थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में महिला से कुंडल लूटने के मामले में फरार चल रहे बदमाश से स्वाट टीम और थाना खुर्जा देहात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दिल्ली का लुटेरा घायल हो गया। जिसे पकड़ते हुए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
सीओ खुर्जा वरुण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को स्वाट टीम और थाना खुर्जा देहात पुलिस शिकारपुर रोड पर संदिग्धों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई। जिसको टोर्च की रोशनी दिखाकर पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो बदमाश बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगा।
पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, तो लखावटी बंबे की पटरी के पास उसकी बाइक फिसल कर गिर गई। अपने आप को पुलिस से घिरता हुआ देखकर बदमाश ने पुलिस टीम की तरफ फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, तो पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अश्वनी कुमार पुत्र राजेश निवासी नत्थू कालोनी चौक गली नंबर दो थाना शाहदरा दिल्ली बताया। पुलिस को उसे एक तमंचा, एक कुंडल समेत बाइक बरामद हुई।
सीओ ने बताया कि विगत 14 अक्टूबर को अलीगढ़ जनपद के थाना गभाना क्षेत्र के गांव मोरहेना निवासी यावेंद्र सिंह अपनी पत्नी कुसुम देवी के साथ बुलंदशहर से स्कूटी पर सवार होकर गांव लौट रहे थे।
जब वह अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे पर कृष्णा होटल के निकट पहुंचे थे, तो बाइक सवार बदमाश उनकी पत्नी के बाएं कान का कुंडल छीनकर भाग गया था। मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश ने महिला से कुंडल लूट की घटना पुलिस पूछताछ में स्वीकार की है। सीओ ने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।