एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड वन विमल कुमार राय ने कहा कि जीएसटी की टीम अवैध तरीके से व्यापार करने और राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर में छापे के दौरान पार्किंग स्थल में अवैध तरीके से रखा 22 पेटी पान मसाला बरामद किया है। पार्किंग स्थल के पास लावारिस मिली इन पेटियों को टीम ने जब्त कर लिया है। जीएसटी की टीम को पार्किंग संचालकों के भी मिलीभगत का अंदेशा है।
दरअसल, तीन दिन पहले जीएसटी की टीम ने रेलवे स्टेशन पर छापा मारा था। इस दौरान पार्सल बुकिंग के पास से 26 पेटी अवैध रूप से लाए गए सामान जब्त किए गए। इस दौरान एक रेल की बोगी में सामान की बुकिंग की सूचना मिली थी।
टीम ने जांच के दौरान बोगी को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन, बोगी जिसके नाम थी, उसी के सामने इसे खोलने का नियम है। ऐसे में बुकिंग वाले शख्स के नहीं आने से बोगी नहीं खोली जा सकी। फिर टीम ने इसे रेल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया।
बोगी की जांच करने मंगलवार को भी जीएसटी के अधिकारी पहुंचे थे। मौके पर बोगी नहीं मिली। इस दौरान जांच पड़ताल की गई तो रेलवे स्टेशन के निजी पार्किंग में 22 पेटी सामान लावारिस रखा मिला। पता चला कि इसमें पान मसाला रखा है। जीएसटी के टीम ने पार्किंग संचालकों से संपर्क किया तो सामान को कोई वारिस नहीं मिला। इसके बाद टीम पान मसाले को कब्जे में लेकर वापस लौट आई।
जीएसटी के सूत्रों मुताबिक बुधवार की देर रात या बृहस्पतिवार की सुबह जीएसटी अधिकारी, रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में बोगी को खोल कर जांच कर सकते हैं। जिसने माल की बुकिंग कराई है उससे संपर्क हो गया है।
एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड वन विमल कुमार राय ने कहा कि जीएसटी की टीम अवैध तरीके से व्यापार करने और राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।