उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ADJ (जज) आशुतोष सिंह ने आरोप लगाया कि बीच सड़क उनपर जानलेवा हमला हुआ. ADJ के मुताबिक, एक शख्स ने उनकी कार में टक्कर मारने के बाद उन पर हमला किया. सहयोगी ने किसी तरह उनकी जान बचाई. इस बाबत ADJ आशुतोष सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
ADJ की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में हत्या के प्रयास और दूसरी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस की टीम आरोपी को तलाश रही है. ADJ की तहरीर के अनुसार, हजरतगंज इलाके के डालीबाग में अज्ञात व्यक्ति ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोका. फिर बाहर निकलने पर मारपीट की. गला दबाया.
पुलिस को मिली शिकायत में लिखा है कि जब ADJ आशुतोष सिंह अपने प्राइवेट वाहन से डालीबाग में जा रहे थे तो अज्ञात कार सवार ने उनकी गाड़ी में बाईं साइड से टक्कर मारकर उनकी कार रुकवा दी. फिर गाली-गलौज करते हुए गाड़ी से नीचे उतार लिया.
शिकायत में बताया गया कि गाड़ी से नीचे उतारने के बाद कार सवार ने ADJ को जान से मारने की कोशिश करते हुए उनका गला दबा दिया. मौके पर मौजूद अर्दली ने किसी तरह उन्हें बचाया. इसके बाद कार सवार उन्हें धमकाते हुए मौके से फरार हो गया.
वहीं, इस मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है. FIR दर्ज करते हुए पुलिस कार सवार की तलाश में जुट गई है. इस मामले में डीसीपी मध्य अपर्णा कौशिक ने बताया- ADJ आशुतोष सिंह की ओर से बुधवार देर शाम को हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई. घटना 17 अक्टूबर शाम 8 बजे की बताई जा रही है. तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. गाड़ी का नंबर ट्रेस किया जा रहा है. सीसीटीवी की मदद से तलाशी की जा रही है. साक्ष्यों के आधार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.