केंद्र सरकार ने देश भर में चलाए गए स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत सरकारी दफ्तरों की सफाई का बीड़ा उठाया। केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस अभियान से न सिर्फ सरकार को आर्थिक तौर पर फायदा हुआ बल्कि कबाड़ हटने से 32.54 लाख वर्ग फुट का आफिस स्पेस भी अब खाली हो गया है।
कहते हैं ना कि मन में ठान लें तो कोई काम मुश्किल नहीं है। केंद्र सरकार ने देश भर में चलाए गए स्वच्छता अभियान 3.0 के तहत सरकारी दफ्तरों की सफाई का बीड़ा उठाया। इस दौरान लंबे समय से पड़े कबाड़ को बेचने की योजना बनाई गई।
सरकार ने इस कबाड़ से 117 करोड़ का राजस्व हासिल कर हर किसी को हैरान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस अभियान से न सिर्फ सरकार को आर्थिक तौर पर फायदा हुआ बल्कि कबाड़ हटने से 32.54 लाख वर्ग फुट का आफिस स्पेस भी अब खाली हो गया है।