नई दिल्ली। इजराइल से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन अजय के तहत दिल्ली से तेल अवीव के लिए रवाना हुई स्पाइसजेट की एक उड़ान में तकनीकी समस्या आ गई। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, विमान को मरम्मत के लिए जॉर्डन भेजा गया। विमान वेट लीज पर है और निकटतम मरम्मत बिंदु जॉर्डन था। ऑपरेशन अजय के हिस्से के रूप में ए340 विमान ने तेल अवीव में उतरने के बाद समस्या की सूचना दी। स्पाइसजेट ने उसकी जगह दूसरा विमान तेल अवीव भेजा।
एयरलाइन के अनुसार, बीती शाम सात बजे स्पाइसजेट के एयरबस ए340 विमान ने दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान भरी। इसे सोमवार सुबह वापस लौटना था। इससे पहले इजऱाइल से 320 भारतीय यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट की पहली उड़ान रविवार सुबह 8.10 बजे दिल्ली में उतरी थी।