बदायूं । स्कूली बच्चों की सुरक्षा की द्ष्टि से संभागीय परिवहन विभाग ने अहम पहल की है। संभागीय परिवहन विभाग ने जिले के सभी स्कूल के संचालकों और प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर बच्चों की सुरक्षा से किसी तरह का खिलवाड़ नहीं करने की हिदायत दी है। लारवाही बरतने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तय की जायेगी।
एआरटीओ प्रशासन बीआर गुप्ता ने शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों के संचालकों और प्रधानाचार्यों को पत्राचार के माध्यम से आदेश जारी किए है। जिसमें कहा गया है कि जिन स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। उन वाहनों की शीघ्र ही फिटनेस कराकर ले। चेकिंग के दौरान ऐसे कोई वाहन स्कूल के बच्चों को ले जाते हुए पाये जाते है तो उनपर कार्रवाई की जायेगी। जिसमें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा स्कूली वाहनों में चलने वाले चालक-परिचालकों के चरित्र का पुलिस से सत्यापन कराया जायेगा। ताकि उनके रहने और उनकी चरित्र के बारे में जानकारी उपलब्ध रह सके। स्कूली वाहनों से आने जाने बच्चों की सुरक्षा से किसी तरह से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाए। जिससे कोई अप्रिय घटना हो सके। ऐसे में अगर लापरवाही मिलती है तो संबंधिक स्कूल संचालक और प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।