नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स जुलाई 2023 सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2023 है। हालांकि, उम्मीदवार 31 अक्टूबर, 2023 तक फीस जमा कर सकते हैं। कैंडिडेट्स लास्ट डेट का विशेष तौर पर ध्यान रखें। एनटीए की ओर से SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर, 1 और 2 दिसंबर, 2023 को किया जाएगा।
इस दिन से ओपन होगी करेक्शन विंडो
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एग्जाम में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह 1 से 3 नवंबर, 2023 तक खुली रहेगी। इस दौरान, उम्मीदवारों को देखना होगा कि अगर उनके फॉर्म में कहीं कोई गलती हो गई है तो वे इस डेट तक करेक्शन कर लें। वहीं, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके उम्मीदवार आसानी से अप्लाई कर पाएंगे।
भरने के लिए इन स्टेप्स को करें फाॅलो
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – swayam.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध swayam जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें। एक नया लॉगिन पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब आवश्यकतानुसार सभी विवरण दर्ज करें। अब वैध दस्तावेज अपलोड करें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें। अब विवरण जमा करें और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।