अस्पताल कर्मचारियों ने इमरजेंसी सेवा की ठप
बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकंदरपुर में गुरुवार की शाम अराजकतत्वों ने इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक के साथ मारपीट की। जिससे अस्पताल में भगदड़ मच गई। वहीं घटना के विरोध में अस्पताल कर्मचारियों ने इमरजेंसी सेवा ठप कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में आकस्मिक सेवा में तैनात डॉ मुख्तार यादव मरीजों को देख रहे थे, उसी दरम्यान कुछ अराजकतत्व हॉस्पिटल परिसर में पहुंच गए और चिकित्सक पर एक मेडिकल बनाने का दबाव बनाने लगे। चिकित्सक ने मेडिकल रिपोर्ट बनाने में यह कह कर असमर्थता जताई कि बगैर पुलिस प्रशासन के रिपोर्ट बनाना संभव नहीं है। यह सुन वे लोग भड़क उठे और चिकित्सक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते वे लोग आकस्मिक सेवा पुस्तिका को भी फाड़ दिया। हो हल्ला सुन मौके पर पहुंचे अन्य कर्मचारियों व आस पास के लोगों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। उधर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही सभी अराजकतत्व भाग निकले। उधर घटना के बाद कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इमरजेंसी सेवा ठप कर दी है।