आइये जानते है हिन्दू धर्म में बाल धोने के नियम

हिंदू धर्म में बहुत से नियम बनाएं गए हैं जिनका पालन हमें बच्चपन से ही करना बता दिया जाता है, फिर यहीं नियम हमारी आदत बन जाते हैं. इन्हीं में से एक नियम है बाल धोने का नियम, बाल धोने के लिए कई दिन अशुभ माने जाते हैं और कई दिन इसमें विशेष भी बताएं गए हैं, आइये जानते हैं विस्तार से हफ्ते में कौन से वो शुभ दिन जिस दिन बाल धोने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और किस दिन बाल बिलकुल नहीं धोने चाहिए.

बुधवार
बुधवार के दिन कुंवारी कन्याओं को बाल नहीं धोने चाहिए ऐसा माना जाता है इस दिन अविवाहित लड़कियों या कन्याओं के बाल धोने से उनके जीवन में कष्ट आते हैं.

सुहागिन महिलाओं को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन बाल धोने पर मनाही है. इस दिन अगर शादी शुदा महिलाएं अपने बाल धोती हैं तो उनके और उनके परिवार के लिए शुभ नहीं होता. इसीलिए इन तीनों दिनों पर बाल धोना निषेध है.

गुरुवार
गुरुवार का दिन ऐसे है इस ना पुरुषों को और साथ ही ना महिलाओं को इस दिन बाल धोने चाहिए. गुरुवार का दिन बृहस्पति देव का दिन होता है इस दिन बाल धोने से आर्थिक स्थिति आपकी कमजोर होने लगती है. इसीलिए इस दिन भूलकर भी ना ही बालों में तेल लगाएं और ना ही बालों को धोए.

शुक्रवार
शुक्रवार के दिन बाल धोने के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इसीलिए इस दिन बाल धोने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन अगर आप बालों को कटवाते हैं तो आपके लिए शुभ होता है.

एकादशी, अमावस्या और पूर्णिमा के दिन बाल बिलकुल ना कटवाएं और ना ही धोए. असर लोग इन दिनों व्रत करते हैं और दिन की शुरुवात में नहाते समय बाल धो लेते हैं और पूजा पाठ करते हैं. लेकिन इन तीनों पर बालों को ना धोएं. व्रत रखने से एक दिन पहले ही बालों को साफ कर लें, लेकिन आप अगर व्रत वाले दिन बाल धोना चाहती हैं या जरुरी हो तो कच्चे दूध को पानी में मिलकर सिर धो लें.

Related Articles

Back to top button