आगरा के स्कूल स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. यहां पर दो दिन के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इस आदेश को सभी स्कूलों को समान रूप से मानना होगा. यहां के सभी स्कूल आज यानी 11 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार और 12 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार को बंद रहेंगे. इस बाबत ऑफिशियल ऑर्डर पास कर दिया गया है. स्टूडेंट्स और पैरेंट्स चाहें तो पर्सनली इस बारे में स्कूल में संपर् करके जानकारी पा सकते हैं.
क्या है वजह
आगरा में स्कूलों को दो दिन तक जनकपुरी महोत्सव 2023 के कारण बंद किया गया है. इस वजह से यहां पर ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा और सड़कों पर भीड़ होगी. ऐसे में स्टूडेंट्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. यहां पर जनकपुरी महोस्तव और श्री राम बारात का विशेष ऐतिहासिक महत्व है.
अब कब खुलेंगे स्कूल
आगरा के स्कूल दो दिन यानी आज और कल बंद रहने के बाद परसों या 13 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को खुलेंगे. इस बार जनकपुरी को आगरा के संजय पैलेस में सजाया गया है और राम बारात बुधवार की सुबह संजय पैलेस पहुंचेगी. चूंकि इस मौके पर होने वाली भारी भीड़ को नहीं रोका जा सकता इसलिए स्कूलों को बंद करने का आदेश आया है.
सभी स्कूलों पर होगा नियम लागू
इस साल जनकपुरी महोत्सव का आयोजन 11 से 14 अक्टूबर 2023 के बीच किया जा रहा है. डीएम भानु ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश पारित किया है. दो दिन तक यूपी बोर्ड से लेकर प्राइवेट तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. ये आदेश क्लास 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूलों के लिए है. अगर किसी प्रकार का कंफ्यूजन हो तो स्कूल में संपर्क किया जा सकता है.