लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापकमुलायम सिंह यादव की आज 10 अक्टूबर को प्रथम पुण्यतिथि है। उनके पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। पूरे प्रदेश भर में सपा के लोग नेताजी को याद करेंगे।
मुलायम सिंह यादव के पुण्यतिथि पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमे रक्तदान शिविरों और अस्पतालों में उपकरण दिए जाएंगे। साथ में गरीब लोगों के बीच खाद्य सामग्री बांटी जाएगी। बता दें कि मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि सपा कार्यालय में 11 बजे मनाई जाएगी। सपा नेता और कार्यकर्ता देंगे श्रद्धांजलि, सपा कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स (X) के माध्यम से पुण्यतिथि पर ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। तो वही BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने ट्वीट किया और मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल यादव ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी ‘नेताजी हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे’ नेताजी को विनम्र श्रद्धांजलि।
सैफई में दिखेगा पूरा यादव परिवार
मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि के मौके पर सैफई में होने वाले कार्यक्रम में अखिलेश यादव का पूरा परिवार एकजुट दिखाई देगा। इसके अलावा दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में सपा समर्थक मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में I.N.D.I.A. गठबंधन के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं।