लखनऊ। नगर निगम ने गृहकर के बड़े बकाएदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की. इस दौरान आठों जोन में अभियान चला. विद्युत कर्मचारी लेखासंघ और विधुन मजदूर संगठन के दफ्तर भी बकाए पर सील कर दिए गए. कुल 50 से अधिक बकाएदारों पर कार्रवाई की गई.
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि साथ ही गृहकर का भुगतान करवाने और आम जनमानस को सुविधा देने केलिए प्रत्येक जोन में शिविर भी लगाए जा रहे हैं. बकाएदारों को पूर्व में नोटिस भेजने के साथ चेतावनी भी दी गई लेकिन गृहकर जमा नहीं किया गया.
अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
जोन एक में कैसरबाग चौराहे से जय हिन्द मार्केट होते हुए नूर मंजिल, स्मार्ट सिटी मुख्यालय के आसपास अतिक्रमण हटाया गया. बर्लिंगटन चौराहा, क्विंटन रोड, बालाकदर रोड, कैंपर रोड के आस-पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया. जोन-2 में नाका हिंडोला के आसपास अभियान चला. जोन-3 में आईटी चौराहा, कबाड़मंडी सीतापुर रोड, जोन-4 में रेल विहार तिराहा के पास अभियान चला. जोन-5 में आलमबाग,जोन-6 में बालागंज से कैम्वेल रोड पर अभियान चला.
चौक स्थित फूलमण्डी पर अवैध रूप से लगाये फलो के ठेले हटाए गए. जोन-7 में मटियारी से नौबस्ता कलां, जोन-8 में पकरी से पावर हाउस चौराहा और वृंदावन सेक्टर 8 में अभियान चला.