छः प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अनूठा रिकॉर्ड
वे खुद को एक सशक्त दलित राजनेता के रूप में किया स्थापित
पीडब्लूडी डाक बंगले में मनाया गया पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की पुण्यतिथि
बलिया। पीडब्लूडी डाक बंगले में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी। जहां कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए लोजपा के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष झुलन अंसारी ने कहा कि रामविलास पासवान कोई चेहरा नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति के एक ऐसे ब्रांड थे, जिनकी यादें कभी खत्म नहीं हुई। कोई भी गठबंधन हो, रामविलास पासवान का सिक्का हमेशा जीत की इबारत लिखता रहा। कहा जाए तो फेंकी गई राजनीतिक गेंद हमेशा उनके ही पाले में रही। वे पहले से ही भांप लेते थे कि हवा का रुख की ओर है, इस वजह से ही उन्हें राजनीति का मौसम वैज्ञानिक भी कहा जाने लगा। वे अलग अलग सरकारों में केंद्रीय मंत्री के रूप में रहे। पासवान के पास छः प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने का अनूठा रिकॉर्ड भी है। जिसमें वीपी.सिंह, एचडी देवेगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह, नरेन्द्र मोदी रहे। उन्होंने भारतीय राजनीति में खुद को एक सशक्त दलित राजनेता के रूप में स्थापित किया। इस मौके पर सुनील पासवान, जयराम ठाकुर, बब्लू पासवान, आस नारायण पासवान, मोहन पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।