त्वचा की देखरेख में एलोवेरा को एक नहीं बल्कि कई तरीकों से शामिल किया जा सकता है. इसमें कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन ए, बी, सी और ई के साथ-साथ त्वचा को फायदे पहुंचाने वाले तत्व पाए जाते हैं. एलोवेरा को चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम बनती है और त्वचा को एंटी-एंजिंग गुण भी मिलते हैं. अब मौसम बदलने लगा है और ऐसे में एलोवेरा को रोजाना सही तरह से चेहरे पर लगाया जाए तो त्वचा को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. यहां जानिए रात के समय किस तरह चेहरे पर लगाया जा सकता है एलोवेरा जैल या एलोवेरा का ताजा गूदा.
चेहरे पर एलोवेरा कैसे लगाएं |
चेहरे पर एलोवेरा को सादा लगाया जा सकता है. इसके लिए एलोवेरा जैल को हथेली पर लें और चेहरे पर मलकर लगा रहने दें और सो जाएं. अगर आप रातभर एलोवेरा चेहरे पर लगाए नहीं रखना चाहते हैं तो इसे 15 मिनट बाद धोकर हटा सकते हैं.
एलोवेरा और गुलाबजल
रात के समय एलोवेरा जैल के साथ गुलाबजल मिलाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इससे त्वचा को सूदिंग इफेक्ट्स तो मिलते ही हैं साथ ही त्वचा निखरने लगती है सो अलग.
एलोवेरा और संतरे का छिलका
संतरे को छिलके को सुखाकर और पीसकर उसका पाउडर बनाया जा सकता है. आप एलोवेरा जैल में संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. त्वचा ग्लो करने लगेगी.
एलोवेरा और शहद
इस फेस पैक को भी रात के समय लगाया जा सकता है. फेस पैक बनाने के लिए एलोवेरा जैल में शहद और हल्का सा दूध मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. खासतौर से ड्राई स्किन के लिए यह फेस पैक बेहद अच्छा है.
एलोवेरा और हल्दी
स्किन को निखारने के लिए रात के समय एलोवेरा में चुटकीभर हल्दी मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें. आप चाहे तो रातभर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए रख सकते हैं. स्किन पर सुनहरा निखार आ जाता है.