स्किन केयर में अक्सर ही घर की चीजों को इस्तेमाल किया जाता है. ये चीजें ना सिर्फ त्वचा को निखारती हैं बल्कि त्वचा संबंधी दिक्कतों को भी दूर करती हैं. ऐसी ही एक दिक्कत है माथे की टैनिंग. धूप, धूल और खराब मेकअप प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कई बार माथे पर कालापन नजर आने लगता है. माथे की टैनिंग से आप भी परेशान हैं तो यहां ऐसे 3 नुस्खे दिए जा रहे हैं जो माथे को साफ और चमकदार बनाने में मददगार हैं. जानिए इन नुस्खों को किस तरह आजमाया जा सकता है.
माथे की टैनिंग दूर करने के घरेलू नुस्खे |
दूध और हल्दी
माथे पर दूध और हल्दी को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. इससे टैनिंग हल्की होती है और माथा साफ होने लगता है. एक कटोरी में दूध लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें. इस मिश्रण को माथे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इस मिश्रण के इस्तेमाल से माथे पर चमक आ जाती है.
बेसन और हल्दी
टैनिंग को कम करने में बेसन और हल्दी को मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. इस फेस पैक से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और टैनिंग कम होने लगती है. फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर फेस पैक बना लें. इसे 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इसका असर 2 से 3 बार इस्तेमाल करने पर ही नजर आने लगता है.
नींबू और शहद
नींबू और शहद का पेस्ट त्वचा पर ब्लीच की तरह असर दिखाता है. एक कटोरी में एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिला लें. इस पेस्ट को माथे पर लगाएं और 15 मिनट बाद माथे को धोकर साफ कर लें. इससे स्किन की टैनिंग साफ होती है.