जयंती पर याद आए गांधी एवं पूर्व पीएम शास्त्री

जयंती पर आयोजित हुई वाक रेस प्रतियोगिता

पदचाल (वाक रेस) का समापन
ब्लोय।
राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर खेल निदेशालय उप्र के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं खेल कार्यालय, बलिया समन्वय से बालक एवं बालिकाओं की पद चाल (वाक रेस) प्रतियोगिता वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया। जिसमे बालक वर्ग में 47 एवं बालिका वर्ग में 33 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडे ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव एवं स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पांडेय ने झण्डारोहण के उपरान्त राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर मार्ल्यापण किया। ततपश्चात पदचाल (वाक रेस) का शुआरम्भ द्विजेन्द्र मिश्र समाजसेवी ने हरी झण्डी दिखा कर किया।

इस अवसर पर सेनानी रामविचार पांडे ने बापू के जीवन का दर्शन कराते हुए उनके पद चिह्नों पर चलने का अनुरोध किया तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मेहनत और लग्न के साथ दृढ़संकल्प होकर खेल के क्षेत्र में जनपद, प्रदेश व देश का नाम रौशन करने हेतु आशिर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर कमलेश पाण्डेय, चौकी इन्चार्ज मण्डी हितेश कुमार आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका अजय प्रताप सिंह, कुंदन गुप्ता, प्रभात, सच्चितानन्द राय, सोनिय कुमारी, मो ग्यासुद्दिन, बाबी सिंह, धमेन्द्र पाण्डेय, रोहित भारद्वाज, आदि ने निभायी।


बालक में सचिन व बालिका में प्रियंका रही प्रथम
बलिया। बालक वर्ग में प्रथम सचिन शर्मा, द्वितीय अफरोज सांई एवं तृतीय पवन कुमार, चतुर्थ नितिश यादव, पंचम पकज कुमार व छठवे स्थान पर रिशु कुमार रहे। वही बालिका वर्ग में प्रथम प्रियंका कुमारी, द्वितीय कुमारी श्वेता, तृतीय रागिनी सिंह, चतुर्थ कृति यादव, पंचम ऐंजल सिंह व छठवे स्थान पर काजल रहीं। संचालन मो जावेद अख्तर ने किया।

Related Articles

Back to top button