विपक्षी दल पर जमकर बरसे चिराग
राजद की सोच समाज को बांटने की
बिहार में 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी एनडीए
बलिया। अपने पिता की तरह ही समाज की मुख्य धारा से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए निकला हूँ। यह बाते लोजपा (रा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पासवान पासी दलित सम्मेलन में बलिया गंगा बहुउहुद्देशीय सभागार में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोलने दौरान कही।
अपने पिता राम विलास पासवान के राजनीति पर गर्व करते हुए कहा कि छः प्रधानमंत्रियों के साथ रहते हुए उन पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा। राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा द्वारा संसद में ठाकुर का कुआं कविता पढ़े जाने के बाद उठे विवाद पर कहा कि राजद की सोच ही समाज को बांटने की है।ये लोग समाज मे बंटवारा कर के ही अपने राजनैतिक हितों का साधने का काम करते हैं। कहा कि ये लोग जिस दल से आते हैं।वो पहले भी सनातन और राम चरित मानस पर विवादास्पद बयान दे चुके हैं। ताकि समाज में असंतोष की भावना उत्पन्न हो। क्यों कि इनकी राजनीति को शूट करता है। वहीं राजद एवं जदयू के बीच चल रही तनातनी पर कहा कि इस बार बिहार की 40 सीट पर NDA जीत दर्ज करेगी।
जिसके लिए हम काम कर रहे हैं।कहा कि जदयू में जिस तरह टूटन शुरू हो चुकी है।उनके एमएलसी उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं। जब कि राजद के अंदर मनोज झा की कविता को लेकर विवाद चल रहा है। मनोज झा की कविता पर लालू प्रसाद यादव का बयान न आने पर कहा कि कई बार खामोश रहना भी मौन समर्थन ही होता है। ये स्पष्ट संदेश राजद ने दे दिया है। इंडिया गठबंधन को भानुमति का कुनबा बताते हुए कहा कि ये ऐसा गठबंधन है जो बनने से पहले टूट जाता है। 2014 और 2019 लोक सभा चुनाव से पहले भी ऐसी तस्वीरें देखने को मिली थीं।
जब एक मंच एक दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के दावेदार दिखाई दें। ऐसे में ये गठबंधन एक साथ कैसे रह सकता है। कहा कि तथाकथित INDIA गठबन्धन के घटक दलों के बीच व्यक्तिगत महत्वाकाक्षाएँ इतनी ज्यादा हैं कि कुछ राजनैतिक दल तो एक दूसरे के प्यासे हैं। विपक्षी दलों के घटक अपनी महत्वाकांक्षाओं को तिलांजलि दें दें ऐसा हुआ भी नहीं है और हो भी नहीं सकता। चुनाव आते – आते और नोटिफिकेशन जारी होने तक इनकी राह अलग – अलग हो जायेगी। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी कहाँ से चुनाव जीतें इस बात का वो प्रयास करते हैं।इस बार दो जगहों से चुनाव लड़ना उनको पता था कि अमेठी से चुनाव जीतेंगे नहीं। लिहाजा किसी अन्य जगह की तलाश करें।
इनसेट..
ओबीसी को महिला आरक्षण में शामिल करने का किया समर्थन
बलिया। महिला आरक्षण में ओबीसी को शामिल करने की मांग को जायज बताते हुए कहा कि उन्हें पीएम नरेन्द्र मोदी पर विश्वास है कि वो सभी मागों को पूरा करेंगे, क्यों कि देश की आधी आबादी को सम्मान देने का काम पीएम मोदी जी ने ही किया।
इनसेट..
एक मंच पर आने के बाद भी कुछ नहीं होगा
बलिया। यूपी में INDIA गठबन्धन के प्रमुख सहयोगी अखिलेश यादव के बयान कि हम सीटें मांग नहीं रहे बल्कि दे रहे हैं, पर कहा कि इसे तालमेल नहीं कहा जायेगा। ये तो विरोधाभास की शुरुआत है। विपक्षी दल एक मंच पर आ जाय तो भी क्या होगा। पिछली बार तो यूपी के दोनों लड़कों बसपा सहित सभी पार्टियां एक साथ रहकर क्या कर लीं।