सरकारी नौकरी की तालाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. UPSC ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. UPSC की तरफ से असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है.
योग्य उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइड upsc.gov.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं. जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2023 है. सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए पदानुसार पे लेवल- 7 से लेकर लेवल 11 तक वेतन मिलेगा.
भर्ती का चयन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. इन सभी के अलावा बाकी सभी को 25 रुपये का शुल्क देना होगा.
वैकेंसी डिटेल-
खतरनाक सामान निरीक्षक: 3 पद
फोरमैन (रसायन): 1 पद
फोरमैन (धातुकर्म): 1 पद
फोरमैन (टेक्सटाइल): 2 पद
उप सहायक निदेशक (फोरेंसिक साइंस): 1 पद
उप सहायक निदेशक (व्याख्याता): 1 पद
सहायक लोक अभियोजक: 7 पद
यूनानी चिकित्सक: 2 पद