मीरजापुर । बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में प्रदेश भर के 18 मंडल के 500 खिलाड़ी अपनी दक्षता दिखाएंगे। 26 से 28 सितम्बर तक प्रदेश स्तरीय महिला खो खो व वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रतियोगिता के लिए दक्षिणी परिसर स्थित मैदान को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
प्रदेश स्तरीय महिला खो-खो एवं वाॅलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल करेंगे। क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद ने बताया कि समापन राज्यसभा सदस्य रामसकल करेंगे। प्रतियोगिता में 18 मंडलों की टीमों के लगभग 500 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल संघ के सचिव व पर्यवेक्षक सुनील तिवारी प्रतिभाग करेंगे।
वाॅलीबाल के लिए 12 खिलाड़ियों का चयन
महिला वाॅलीबाल टीम में विंध्याचल मंडल से ज्योति कुमारी, सोनी यादव, निशा यादव, शिव चंचला, नीलम, काजल पाल, प्रीति मौर्य, जागृति सिंह, राधा मौर्या, नीतू पाल का चयन किया गया है। वहीं अंशिमा और आयुशि रखा गया है। टीम मैनेजर बलराज सिंह के निर्देशन में वाॅलीबाल की यह टीम खेलेगी।