दिल्ली: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की सत्ता में आने पर उनकी पार्टी भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ फोन टैपिंग के आरोपों की दोबारा जांच कराएगी।
बंबई उच्च न्यायालय ने इस महीने की शुरुआत में कथित तौर पर गलत तरीके से फोन टैपिंग के लिए शुक्ला के खिलाफ दर्ज दो प्राथमिकियों को रद्द कर दिया था।शुक्ला के खिलाफ कथित तौर पर अवैध तरीके से फोन टैपिंग के लिए यह दो प्राथमिकियां दक्षिण मुंबई के पुणे और कोलाबा में उस वक्त दर्ज की गईं थीं, जब देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री थे।
पटोले ने कहा, राज्य सरकार ने अदालत में रिपोर्ट दाखिल कर पुलिस अधिकारी को क्लीन चिट दे दी। लेकिन जब हम सत्ता में आएंगे तो हम मामले की फिर से जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि अदालत ने पुलिस द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट पर जवाब देते हुए क्लीन चिट दी।
हम खुलासा करेंगे कि ये कौन से पुलिस अधिकारी थे, जिन्होंने क्लीन चिट दी। उन्होंने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आएगी।