प्रयागराज । भारतीय वायु सेना इस वर्ष अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में वायु सेना दिवस मनाए जाने की नवीन परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष मध्य वायु कमान भोपाल में 30 सितम्बर को वायु प्रर्दशन करने जा रही है।
यह जानकारी शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय प्रयागराज के जनसम्पर्क अधिकारी शान्तनु प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि इस वायु प्रदर्शन का आयोजन भोपाल के भोजताल झील पर किया जाएगा और आम जनता भी इस प्रदर्शन को देख सकेगी। इस वायु प्रदर्शन का अभ्यास 26 से 28 सितम्बर तक जारी रहेगा। भोजताल झील के आसपास से आम जनमानस इस शानदार प्रदर्शन का आनंद उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सिविल प्रशासन और वायु सेना की मध्य वायु कमान एवं अनुरक्षण कमान द्वारा आपसी सहयोग एवं साझेदारी के साथ आयोजित किया जाएगा। भारतीय वायुसेना की प्रयागराज स्थित मध्य वायु कमान द्वारा भोपाल की स्थानीय जनता के लिए इस प्रदर्शन में विमानों द्वारा अत्यंत ही रोमांचकारी एवं साहसिक एयरोबेटिक करतब का प्रदर्शन किया जाएगा।