अहमदाबाद । गुजरात को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिलेगी। 24 सितम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल समारोह में इसे हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन अहमदाबाद से जामनगर तक जाएगी। इससे पूर्व गांधीनगर-मुंबई और अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रेन गुजरात को मिल चुकी है।
गुजरात को तीसरा और सौराष्ट्र की ओर जाने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितम्बर को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। जामनगर से अहमदबाद के बची चलने वाले इस वंदे भारत ट्रेन का शुक्रवार को साबरमती रेलवे स्टेशन से विरमगाम और वापस साबरमती तक ट्रायल रन किया गया जो 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चली। सौराष्ट्र की ओर रेलवे ट्रैक पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर पूरी तरह से जांच-पड़ताल की गई। ट्रायल के दौरान किसी प्रकार की खामी मिलने की खबर नहीं है। ट्रेन की स्पीड पर पूरी तरह से फोकस किया गया है।
वंदे भारत ट्रेन जामनगर से खुलकर राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम और साबरमती होकर अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जामनगर से अहमदाबाद महज 5 घंटे में ट्रेन पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार वंदे भारत ट्रेन जामनगर से सुबह 5.30 बजे खुलेगी और साबरमती सुबह 10.10 बजे पहुंचेगी। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.25 के आसपास पहुंचेगी।