गांवों सहित 50 फीसद से अधिक परिषदीय विद्यालयों में जलभराव
सूरतगंज बाराबंकी: प्रदेश के अवध क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन जनपदों में अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने जन- जीवन पूर्ण रूप से अस्त- व्यस्त कर दिया है। भीषण बारिश का सबसे अधिक असर लखनऊ और उसके सबसे करीबी जनपद बाराबंकी में दिखा है। जहां के जिला प्रशासन ने एहतियातन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम को बुलाकर सैकड़ो लोगों को रेस्क्यू करवाया है। बाराबंकी नगर पूर्ण रूप से जलमग्न है यहां तक की सांसद और विधायकों को भी अपने घरों तक जलभराव के कारण पहुंचना मुश्किल है। परंतु काबिले तारीफ बात यह है कि बाराबंकी का जिला प्रशासन एनडीआरएफ एसडीआरएफ टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मंत्री सतीश शर्मा के जिले भर के सांसद और विधायक पीड़ितों के साथ खड़े हैं। जिससे जल भराव में फंसे लोगों को हौसला मिल रहा है। वही विकासखंड रामनगर फतेहपुर और सूरतगंज क्षेत्र में भी दर्जनों गांव जल की आगोश में है परिषदीय विद्यालय की बात की जाए तो क्षेत्र के लगभग 50 फीसद से अधिक विद्यालयों के भवन पानी से लबालब भरे हुए हैं। हालांकि बाराबंकी जिलाधिकारी ने जल भराव के दृष्टिगत दो दिनों तक विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए थे।