बागेश्वर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के तत्वावधान में अंडर 23 पुरुष क्रिकेट टीम बनेगी। इसके लिए छह से 15 सितंबर तक खिलडिय़ों का पंजीकरण किया जाएगा। 17 को ट्रायल होगा। ट्रायल के बाद ही टीम बनेगी। एसोसिएशन के सचिव रमेश दानू ने बताया कि छह से 15 सितंबर तक पंजीकण होाग। इसके बाद कम्र्याल अकादमी मंडलसेरा में 17 को नौ बजे से ट्रायल शुरू होगा। इसके लिए खिलाडिय़ों को कप्यूटराइज्ड जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, वोडटर आई या पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड व कैंसिल चेक लाना होगा। ट्राायल के लिए सभी खिलाड़ी अपने ओरिलजन डॉक्यूमैंट साथ लाएं। खिलाड़ी अपना पंजकरण क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अस्थायी कार्यालय पूर्णिमा गारमैंट्स सेंटर निकट स्टेट बैंक के निकट कराएं।