लखनऊ । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को 1090 चौराहे पर जाणता राजा कार्यक्रम के रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को आदर्श बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार एक बहुत बड़ा सेवा प्रकल्प है। इसके द्वारा हिन्दवी स्वराज के 350वें वर्ष पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित जाणता राजा महानाट्य कराने की तैयारी चल रही है। इस महानाट्य के प्रचार प्रसार के लिए जाणता राजा रथ को रवाना किया गया है।
उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महानाट्य जाणता राजा के प्रचार रथ का शुभारम्भ करते हुए बेहद खुशी है। इस अवसर पर आए सभी महानुभावों को छत्रपति शिवाजी को अपना आदर्श मानकर उनके जीवन पर प्रदर्शित होने जा रहे महानाट्य को एक बार अवश्य ही देखना चाहिए।