निष्पक्ष प्रतिदिन
लखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा निगम राजधानी लखनऊ के लोग भवन में प्रदेश के सभी मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की इस बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के निर्देश भी दिए गए। साथी ही मुख्य सचिव ने 11 सितंबर से शुरू होने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान को भी शहर से लेकर गांव तक घर-घर पहुंचने के लिए निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी को 09 सितम्बर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए और कहा की पूर्व में आयोजित लोक अदालत में प्रदेश का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है, इसे पुनः दोहराने की जरूरत है। साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ अधिक से अधिक प्रकरणों का लोक अदालत में निस्तारण सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के 10 जनपदों-महोबा, हाथरस, चंदौली, शामली, अमेठी, हापुड़, औरैया, सोनभद्र, संभल, चित्रकूट में भव्य और अत्याधुनिक सुविधाओं वाले न्यायालय भवनों का निर्माण किया जाना है। मा0 उच्च न्यायालय द्वारा भवन के निर्माण का मॉडल डिजाइन फाइनल कर दिया गया है। इन भवनों का निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराने के लिये भूमि अधिग्रहण सहित समस्त औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करा लिया जाये। डिजिटल क्राप सर्वे की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि खसरा व खतौनी बनाना लेखपालों का मौलिक कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिये। कृषि विभाग द्वारा केवल उनके कार्य में सहयोग किया जा रहा है। डिजिटल क्राप सर्वे से लेखपालों का कार्य आसान हो जायेगा। सर्वे कार्य में सहयोग न करने वाले राजस्व कर्मियों के विरुद्ध एक्शन लिया जाये। उन्हें प्रशिक्षण की जरूरत हो, तो प्रशिक्षण करा दिया जाये। सर्वे का कार्य फसल कटाई से पूर्व पूरा करना है, इसलिये पंचायत व कृषि सहित अन्य विभाग के लोगों का प्रशिक्षण दिलाकर सर्वेयर के रूप में सहयोग लिया जा सकता है। 7 दिवस के भीतर सभी जनपदों में अपेक्षित प्रगति दिखनी चाहिये।
अटल आवासीय विद्यालय की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 11 सितम्बर से इन विद्यालयों का संचालन प्रारम्भ हो रहा है। प्रवेशित बच्चों का विद्यालय आने पर स्वागत किया जाये। प्रथम सप्ताह प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया जाये। 11 सितम्बर से पूर्व सम्बन्धित एसडीएम के माध्यम से बिल्डिंग, फर्नीचर, मेस, बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य,में तेजी से फैल रहा है। सर्विलांस, वैक्सीनेशन और आइसोलेशन के द्वारा इस डिजीज को फैलने से रोका जा सकता है। यह आपदा का स्वरूप न बने, इससे पहले संक्रमण को रोकने के सभी जरूरी कदम उठाये जायें। साथ ही निराश्रित गोवंश का संरक्षण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं है। जिलाधिकारी से लेकर एसडीएम स्तर तक इसका सतत अनुश्रवण किया जाये।
‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कलश यात्रा को लेकर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थानीय पर्व,त्योहार व मेला को ध्यान में रखते हुये कार्यक्रम की। अधिकारियों की ड्यटी लगा दी जाये। पूरे कार्यक्रम के दौरान जनपद में एक उत्साह का माहौल होना चाहिये। अमृत कलश यात्रा के लिये इच्छुक एवं उत्साही युवाओं का डेटाबेस शीघ्र तैयार करा लिया जाये। जनपद से लखनऊ तक की यात्रा के लिये स्वयंसेवकों के रास्ते में भोजन, पीने के पानी, प्राथमिक उपचार किट आदि की व्यवस्था पूर्व से ही निर्धारित कर ली जाये व इसके लिये नोडल अधिकारी भी नामित कर दिया जाये। कार्यक्रम में स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, पुलिस अथवा सेना के शहीदों के परिजन एवं जन प्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ दिलायी जाये और फोटोग्राफ्स और सेल्फी को पोर्टल पर अवश्य अपलोड कराया जाये।