मुरादाबाद । भोजपुर में हेड मोहर्रिर ने उपनिरीक्षक के खिलाफ अपराधियों से बरामद तमंचे, वाहन और रुपयों की सुपुर्दगी नहीं देने के आरोप में बुधवार को केस दर्ज कराया। आरोप है कि मालखाने के प्रभारी रहे एसआई धर्म सिंह हेड मोहर्रिर को चार्ज दिए बिना थाने से चले गए।
थाना भोजपुर प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि थाने के हेड मोहर्रिर मुकर्रम अली ने दी तहरीर में कहा कि थाने में मालखाने के प्रभारी रहे उप निरीक्षक धर्म सिंह ट्रांसफर होने के बाद मालखाने का पूरा चार्ज दिए बिना ही चले गए हैं इससे कोर्ट में चल रहे मुकदमों का ट्रायल प्रभावित हो रहा है। मुकर्रम अली ने आगे बताया कि बट बीती 27 अगस्त को सी धर्म सिंह थाने पर आए तो उनसे माल खाने के चार्ज के बारे में पूछा गया तो वह दाल मटोल करने लगे और वापस चले गए।
भोजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि धर्म सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 के तहत शासकीय आदेश का पालन न करने, धारा 186 और 187 लोक सेवक को सहयोग न करने के आरोप में केस दर्ज किया गया हैं।