1. मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर
वह नंदलाला गोपाला है
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला
वो मुरली मनोहर आने वाला है
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
2. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया !
Happy Janmashtami 2023 !
3. कृष्ण जिनका नाम
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
Happy Janmashtami !
4. मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
5. चेहरे पर नटखट मुस्कान
गोपियों की वो है जान
यशोदा का है वो मान
वो है प्यारा कन्हैया
पूरे करता है अपने भक्तों का अरमान !
Happy Janmashtami 2023 !
6. राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
7. राधा संग गोपियों की चाहत है कान्हा,
हमारे हृदय की विरासत है कान्हा !
Happy Janmashtami 2023 !
8. कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं !
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
9. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराए !
Happy Janmashtami 2023 !
10. नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की
11.“कृष्ण की महिमा
कृष्ण का प्यार
कृष्ण में श्रद्धा
कृष्ण से ही संसार
जन्माष्टमी की देर सारी शुभकामनाएं”
12.माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
13.श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए