यमुनानगर । हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के मौके पर सभी शिक्षकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने यहां जारी अपने एक संदेश में कहा कि इस अद्भुत दिन पर प्रख्यात विद्वान, भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है, जिन्होंने राष्ट्र को अपना मार्गदर्शन और प्रेरणा दी उन्हें मैं शत-शत नमन करता हूं।
उन्होंने कहा कि गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई न दूजा। गुरु की शिक्षा हमे अज्ञानता से ज्ञान के मार्ग पर और अंधेरे से रोशनी के सतमार्ग पर ले जाती है। भारत जैसे देश में गुरुओं को हमेशा से भगवान और माता-पिता से भी ऊपर का स्थान दिया गया है। देशभर में शिक्षकों और गुरुओं के प्रति अगाध आस्था है। शिक्षा की ज्योति एक घर या मोहल्ला रोशन नहीं करती, बल्कि संपूर्ण समाज को प्रकाशित करती है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर के अनुसार शिक्षा वह शक्ति है जो व्यक्ति को निडर बनाती है। उसे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और अपने अधिकारों के लिए संघर्षशील बनाती है।
उन्होने छात्रों में राष्ट्रवाद और नैतिक मूल्यों की भावना पैदा करने, विशेषकर समाज के पिछड़े वर्गों के छात्रों के भविष्य को बदलने के लिए आगे आने का आग्रह करते हुए कहा कि शिक्षक, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करें। हमारे देश का भविष्य और समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए छात्र आदर्श हैं।