वाराणसी । बाबा विश्वनाथ की नगरी में गुरुवार को बहन-भाई के पवित्र रिश्ते का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है। तिथियों और भद्राकाल की बाधा के बाद बहनों ने सुबह से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधना शुरू किया। थाली में राखी, रोरी, अक्षत दीप आदि सजाकर भाई के माथे पर तिलक किया। इसके बाद कलाई में राखी बांधकर आरती उतारी और अपने भाइयों के सुख एवं समृद्धि की कामना की।
राखी की बधाई के बदले भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। अल सुबह से लेकर दिन चढ़ने के बीच भाई के घर पर राखी बांधने के लिए पहुंची विवाहित बहनों पर भाइयों ने भी दिल खोलकर उपहार लुटाया। साड़ी, जेवर आदि बतौर उपहार पाकर बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पर्व पर छोटे-छोटे बच्चों का प्रेम भी देखते बन रहा था। सुबह से ही नए वस्त्र पहन कर बहनें अपनी बेटी, बेटों, पति के वाहनों पर सवार होकर बाजार में पहुंची। मिठाइयों की दुकानों से मनपसंद मिठाइयां खरीदीं और राखी की सजी दुकानों से राखी लेकर अपने मायके के लिए रवाना हुईं।
पर्व पर सोशल साइट्स ने भी शहर से बाहर या विदेश में रहने वाले भाइयों व बहनों की दूरियों को कम किया। भाइयों ने बहनों द्वारा भेजी राखियों को बांधा और उसकी फोटो वाट्सएप के जरिये शेयर की। अपनी बहनों से हजारों किलोमीटर दूर रहने वाले ऐसे हजारों भाइयों ने सोशल साइट्स के जरिये रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया।