मामूली कहासुनी मे हुई चाचा भतीजे में मारपीट, भतीजे की मौत

पारिवारिक लड़ाई में हुई मारपीट, एक पक्ष को आई गंभीर चोटें, इलाज के दौरान हुई मौत।

बिजुआ खीरी: कोतवाली भीरा क्षेत्र के गुलरिया गांव में बीते 22 अगस्त 2023 को देर रात कुछ बातों को लेकर परिवार में ही विवाद हो गया। बताते हैं मृतक के चाचा होरीलाल ने अपने परिवार के साथ मिलकर भतीजे को लाठी डंडे से पीटा जिसमें भतीजे को गंभीर चोटे आई, जिसके चलते भतीजे सुरेश की लखनऊ मे इलाज के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलरिया निवासी सुरेश पुत्र तुलसीराम को होरीलाल पुत्र सुंदर जो शराब पीकर अकारण ही अपने भतीजे सुरेश को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा, मौके पर मौजूद सुरेश पुत्र तुलसी ने मना किया, तब होरीलाल अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर सुरेश को लाठी डंडों से पीटा और उठाकर पटक दिया, बताते हैं सीने पर ईंट से भी प्रहार किया जिससे सुरेश को गंभीर चोटे आई। सुरेश की हालत नाजुक होने पर परिजनों ने सुरेश को बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहां से लखनऊ के लिए रेफर किया गया। इलाज के दौरान 25 अगस्त को लखनऊ में सुरेश की मौत हो गई। परिजन मृतक का शव घर लेकर आए, और बीते शुक्रवार को मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बिजुआ चौकी प्रभारी ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जिसका अंतिम संस्कार आज शनिवार को किया गया।

बॉक्स मे-

अबोध बच्चों के सर से उठा पिता का साया

मृतक सुरेश अपने परिवार मे अकेला कमाने वाला था। बताते हैं मृतक भूमिहीन था मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के छोटे-छोटे तीन बच्चे व पत्नी है। जब घर का मुखिया ही नहीं रहा फिर इस परिवार का पालन पोषण कैसे होगा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

___________________

वर्जन

तहरीर मिली है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

कोतवाली प्रभारी भीरा, निराला तिवारी

Related Articles

Back to top button