अमेठी । केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सासंद स्मृति ईरानी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। पहले दिन सिंहपुर के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रंजीत सिंह के घर पहुंची। स्मृति ईरानी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुये नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी पत्नी को गले लगाते हुये ढांढस बंधाया। विकास खण्ड सिंहपुर के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रंजीत सिंह का बीते 29 जुलाई को निधन हो गया था। लखनऊ से सड़क मार्ग से अहोरवा भवानी होते हुये ग्राम पंचायत खारा के गांव पडरांवा स्थित पूर्व ब्लाॅक प्रमुख रंजीत सिंह के आवास पर करीब सवा ग्यारह बजे स्मृति ईरानी पहुंची। पूर्व ब्लाॅक प्रमुख की पत्नी कुसुम सिंह को गले लगाते ढांढस बंधाया तथा उनके परिजनों में सुपुत्र रुद्र प्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह, अखिलेंद्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह, संभव सिंह, गीता सिंह से वार्तालाप कीं। वह लगभग आधा घण्टे तक उनके आवास पर रुकी रहीं। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला जगदीशपुर की ओर निकल गया। वह बहादुरपुर गांव में आयोजित चौपाल में डेढ़ बजे के करीब पहुंची और लोगों की समस्याओं को सुनीं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान होगा। इसके बाद धौरहरा बूथ अध्यक्ष दिवंगत दिनेश सिंह के घर गयीं। संग्रामपुर के भावलपुर में आयोजित चौपाल में पहुंच लोगों की समस्याएं सुनीं और उसका समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।