मुंबई । शिरडी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे बुधवार को एक बार फिर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी में शामिल हो गए। इससे कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है। वाकचौरे की वापसी से शिरडी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना की ताकत बढ़ने के आसार हैं।
शिरडी लोकसभा सीट पर 2009 में रामदास रामदास अठावले को हराकर शिवसेना के टिकट पर भाऊसाहेब वाकचौरे सांसद बने थे। 2014 में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बावजूद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें लगातार दो बार लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद आज भाऊसाहेब वाकचौरे फिर उद्धव ठाकरे की शिवसेना में शामिल हुए।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाऊसाहेब वाकचौरे ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। इसी वजह से उन्हें शिवसेना में प्रवेश दिया गया है। उद्धव ने कहा कि दलबदल तो एक हद तक समझा जा सकता है, लेकिन इस समय पार्टी को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है।