मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाने के खिलाफ किसानों एवं व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन किये जाने के बीच महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग मंत्री दादा भुसे ने सोमवार को दावा किया कि यदि लोग दो-चार महीने प्याज ना खाएं तो कुछ बिगड़ नहीं जाएगा.
केंद्र सरकार ने प्याज की कीमत में वृद्धि के संकेत के बीच आगामी सीजन के मद्देनजर उसकी घरेलू उपलब्धता बढ़ाने की खातिर उसके निर्यात पर 19 अगस्त को 40 फीसद निर्यात शुल्क लगा दिया.
महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री दादा भुसे ने कहा, ‘‘जब आप 10 लाख रुपये से अधिक की गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो आप खुदरा दर से 10 से 20 रुपये ऊंची कीमत पर प्याज भी खरीद सकते हैं. जो लोग प्याज नहीं खरीद सकते, यदि वे दो-चार महीने प्याज नहीं खाएंगे तो कुछ बिगड़ नहीं जाएगा.’’
बताते चलें कि टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब प्याज की कीमतों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. इस बढ़ोतरी को कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार ने सस्ती दर पर ₹25 प्रति किलोग्राम प्याज बेचने का फैसला भी किया है जिसकी सोमवार से दिल्ली से शुरुआत की गई है.