भारतीय बैडमिंटन खिलाडी एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन कल डेनमार्क के कोपेनहेगन में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में पहुंच गए। विश्व में 9वें वरीयता प्राप्त प्रणॉय ने फिनलैंड के कल्ले कोलजोनेन को 24-22, 21-10 से हराया। अगले राउंड में प्रणॉय का मुकाबला इंडोनेशिया के चिको ड्वी वार्डोयो से होगा।
राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य ने अपने शुरुआती मुकाबले में मॉरीशस के जॉर्जेस जूलियन पॉल को 21-12, 21-7 से हराया। अगले दौर में लक्ष्य का मुकाबला दक्षिण कोरिया के जियोन हेयोक जिन से होगा हालांकि, किदांबी श्रीकांत शुरुआती दौर में ही जापान के केंटा निशिमोतो से हारकर बाहर हो गए।
भारतीय मिक्स्ड डबल जोड़ी रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी को भी पहले दौर में स्कॉटिश जोड़ी एडम हॉल और जूली मैकफर्सन से हारकर बाहर होना पडा। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु दूसरे दौर में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।