प्रयागराज । पीडब्लूडी के सड़कों की लम्बाई एवं चौड़ाई तो तेजी से बढ़ी, लेकिन कर्मचारी लगातार सेवानिवृत्त होते गये, जिससे कर्मचारियों की संख्या कम हो गई।
यह बातें पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ की संघ भवन पर हुई एक बैठक में सोमवार को प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कर्मचारियों से चिन्ता व्यक्त करते हुए कही। वहीं, संघ के ऑडिटर नसीम अख्तर ने कहा कि विभागीय संविदा पर सरकार भर्ती खोले। इसके लिए संघ को जनजागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।
यह जानकारी संघ के क्षेत्रीय मंत्री रविशंकर मिश्र ने देते हुए बताया कि संरक्षक राजेन्द्र बाबू केशरवानी ने पुरानी पेंशन के लिए एक अक्टूबर को दिल्ली पेंशन शंखनाद महारैली मे चलने के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया है। जनपद अध्यक्ष फूलचंद यादव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्क एजेंट की सीधी भर्ती न कर मेठ को पदोन्नत किया जाए। संचालन जनपद मंत्री राम अचल पॉल ने किया। बैठक में मुकेश कुमार, संजीत कुमार, राम अचल पॉल, प्रेमशंकर पटेल, विजय भारत, लालजी पॉल, संदीप कुशवाहा, धर्मराज यादव, संतोष कुमार गुप्ता, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, जबर सिंह मिथलेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।