शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश से प्रदेश को बहुत नुकसान हुआ है. जहां लोगों ने जान गंवाई है. वहीं, सैंकड़ों परिवारों के आशियाने भी ढह गए हैं. अब भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को हिमाचल का दौरा करेंगे. वह भारी बारिश से प्रदेश में हुए नुकसान का जायजा लेंगे.
इस दौरान भाजपा अध्यक्ष शिमला, सिरमौर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लेंगे और आपदा में दिवंगत लोगों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे.
जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा नड्डा रविवार सुबह 09:00 बजे पांवटा साहिब (सिरमौर) पहुंचेंगे. यहां पर वह सड़क मार्ग द्वारा प्रातः 09:35 बजे गाँव सिरमौरी ताल एवं कच्ची ढांग पहुंचेंगे. बता दें कि सिरमौरी ताल में बादल फटने के बाद एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई थी. यहां के बाद, जेपी नड्डा 11:20 बजे शिमला के शिव बावड़ी मंदिर में हुए लैंडस्लाइड का जायजा लेने के लिए समरहिल पहुंचेंगे. नड्डा दोपहर 01:00 बजे शिमला के होटल पीटरहॉफ में राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ चर्चा करेंगे. दोपहर 3:15 बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने गृहजिला सर्किट हाउस, बिलासपुर पहुंचेंगे.