मीरजापुर । सावन माह में हरियाली तीज का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। हरियाली तीज के दिन सब जगह एक अलग ही रौनक होती है। हरियाली तीज पर झूला झूलने का रिवाज सदियों से चला आ रहा है। मीरजापुर जिले में भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सुबह होते ही झूले डल गए थे और सजी-धजी महिलाएं गीत गाते हुए झूलों पर झूलीं और खूब मनोरंजन किया।
हरियाली तीज को लेकर दिन भर रौनक बनी रही। सुबह झूलों पर बच्चे और महिलाएं झूलते नजर आईं। झूला झूलने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। गांवों में तालाब किनारे पेड़ों पर झूले पड़े नजर आए।