●राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक तिरंगा न फहराने से भारी आक्रोश कार्यवाही की मांग
त्रिलोकपुर: एक तरफ पूरा देश 76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मना रहा था तो दूसरी तरफ कस्बा त्रिलोकपुर में स्थित केनरा बैंक में दिन भर ताला जड़ा रहा यंहा ध्वजारोहण न होने से सोसल मीडिया पर लोगो ने तल्ख कमेंट देकर एसडीएम विवेक कुमार से शिकायत की।
थाना मसौली के कस्बा त्रिलोकपुर निवासी आलोक द्विवेदी समेत कई लोगो ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। हमारा ध्वज राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है और गरिमामय राष्ट्रीय प्रतीकों में से एक है।
देश के राष्ट्रीय ध्वज को हमे ग्रामीणों संग सम्मान के साथ मनाना चाहिए । ग्रामीणों ने बताया कि चपरासी से लेकर मैनेजर तक किसी ने इस जिम्मेदारी को नही समझा । लोगो ने बताया कि केनरा बैंक के ठीक सामने ग्रामीण बैंक भी है यंहा कस्बा के सम्मानित लोगो को आमंत्रित करके शान से तिरंगा फहरा कर लोगो का मुह मीठा कराया गया। इस बाबत शाखा प्रबंधक से फोन पर उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने काल बैक करने की बा कहकर फोन काट दिया।